नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। सीमा पार से हो रही उकसावेपूर्ण हरकतों के जवाब में भारत ने कड़ी सैन्य कार्रवाई की है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन हमलों और गोलीबारी की घटनाएं सामने आई हैं। वहीं शनिवार तड़के पाकिस्तान के कई सैन्य हवाई अड्डों पर भीषण विस्फोट हुए हैं, जिनमें राजधानी इस्लामाबाद के समीप एक अत्यंत महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठान भी शामिल है।
भारत ने तीन पाक वायुसेना अड्डों को बनाया निशाना
भारतीय वायुसेना द्वारा की गई इस कार्रवाई में पाकिस्तान के तीन प्रमुख एयरबेसों को निशाना बनाया गया है। इनमें रावलपिंडी स्थित नूर खान एयर बेस का नाम सबसे प्रमुख है, जो पाकिस्तान के सैन्य मुख्यालय के पास स्थित एक रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण ठिकाना माना जाता है।
पाक ने नागरिक हवाई यातायात बंद किया
धमाकों के बाद पाकिस्तान सरकार ने एहतियातन अपने पूरे हवाई क्षेत्र को नागरिक और वाणिज्यिक विमानों के लिए तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। इससे देशभर में हवाई सेवाएं ठप हो गई हैं और लोगों में भय का माहौल है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए विस्फोट के वीडियो
पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडिया पर नूर खान एयर बेस पर विस्फोट के बाद उठती आग की लपटों और धुएं के वीडियो वायरल हो रहे हैं। हालांकि इनकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है। पाकिस्तानी समाचार एजेंसियों का दावा है कि रातभर भारत की ओर से तीव्र और लगातार हमले होते रहे।
भारत की ओर से आधिकारिक पुष्टि अभी शेष
हालांकि भारत सरकार की ओर से इस सैन्य कार्रवाई को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह जवाबी कार्रवाई सीमापार से हो रही आतंकवादी गतिविधियों और उकसावे की कार्यवाहियों के विरोध में की गई है।