स्पोर्ट्स डेस्क:भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में रोमांचक मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया। दूसरे टी-20 में इंग्लैंड ने 166 रन का टारगेट दिया था। भारत ने 146 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन तिलक वर्मा की नॉटआउट फिफ्टी से टीम ने आखिरी ओवर में मुकाबला जीत लिया।
तिलक ने 55 गेंद पर 72 रन की पारी खेली। वॉशिंगटन सुंदर ने 26 रन बनाए। इंग्लैंड से ब्रायडन कार्स ने 3 विकेट लिए। दूसरा टी-20 जीतकर भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। तीसरा मैच राजकोट में 28 जनवरी को खेला जाएगा।