नई दिल्ली: बुधवार को भारत ने कनाडाई मीडिया की उस रिपोर्ट को सख्ती से खारिज कर दिया, जिसमें यह दावा किया गया था कि भारतीय प्रधानमंत्री सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की कथित साजिश के बारे में जानते थे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने इस रिपोर्ट को “दुष्प्रचार अभियान” बताते हुए कहा कि इस तरह के “लज्जाजनक बयान” को पूरी तरह नकार देना चाहिए।
उन्होंने कहा, “हम आमतौर पर मीडिया रिपोर्ट्स पर टिप्पणी नहीं करते। हालांकि, इस तरह के हास्यास्पद बयान, जो एक अखबार में कथित तौर पर कनाडाई सरकारी स्रोत के हवाले से दिए गए हैं, को तिरस्कार के साथ खारिज कर देना चाहिए। ऐसे दुष्प्रचार अभियान केवल हमारे पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों को और खराब करते हैं।”
यह प्रतिक्रिया कनाडाई अखबार द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट पर आई है, जिसमें एक वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी के हवाले से कहा गया था कि भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्री भी इस कथित साजिश की जानकारी में थे।
हरदीप सिंह निज्जर को पिछले साल कनाडा में गोली मार दी गई थी।
पिछले महीने, कनाडा द्वारा इस हत्या के लिए भारतीय उच्चायुक्त संजय वर्मा और अन्य राजनयिकों को दोषी ठहराने के बाद भारत-कनाडा संबंधों में खटास आ गई थी।
भारत ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और उच्चायुक्त को वापस बुला लिया। वहीं, कनाडा सरकार ने भारतीय राजनयिकों को देश से निष्कासित कर दिया। इसके जवाब में भारत ने भी कनाडाई चार्ज डी’अफेयर्स स्टीवर्ट व्हीलर और पांच अन्य राजनयिकों को निष्कासित कर दिया।