नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड ने रविवार को मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर रुकी हुई वार्ता फिर से शुरू करने की घोषणा की। यह बातचीत 2015 में स्थगित हो गई थी।
भारत और न्यूजीलैंड ने कंप्रीहेंसिव इकोनॉमिक कोऑपरेशन एग्रीमेंट (CECA) पर अप्रैल 2010 में वार्ता शुरू की थी, जिसका उद्देश्य वस्तुओं, सेवाओं और निवेश में व्यापार को बढ़ावा देना था। हालांकि, नौ दौर की बातचीत के बाद 2015 में यह प्रक्रिया रुक गई थी।
भारतीय वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, “दोनों राष्ट्र व्यापक और पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के लिए वार्ता फिर से शुरू करने की घोषणा करते हैं।”
इस घोषणा का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन 16 मार्च से भारत की चार दिवसीय यात्रा पर हैं।
यह घोषणा भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और न्यूजीलैंड के व्यापार एवं निवेश मंत्री टॉड मैकक्ले की बैठक के बाद की गई।
मंत्रालय ने कहा, “भारत-न्यूजीलैंड FTA वार्ता का उद्देश्य आपूर्ति श्रृंखला (Supply Chain) के एकीकरण को बढ़ाना और बाजार तक पहुंच में सुधार करना है।”