न्यू यॉर्क: संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इच्छा जाहिर की है कि भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद जल्द से जल्द शांति प्राप्त हो। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की जबकि भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकवादी साइटों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत हमला किया।
इस हमले का जवाब भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए 26 लोगों की मॉसकर पर दिया था, जिसमें अधिकांश पर्यटक थे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलाइन लेविट ने कहा, “राष्ट्रपति ने यह अभिव्यक्त किया है कि वह इसे जल्द से जल्द शांति प्राप्त होना चाहते हैं। उन्हें यह समझना है कि ये दो देश हैं जो एक-दूसरे से दशकों से विवाद में हैं, जो राष्ट्रपति ट्रंप ऑवल ऑफिस में नहीं थे तब भी।”
“इस पर राष्ट्रपति ट्रंप के पास अच्छे संबंध हैं दोनों देशों के नेताओं के साथ, और अब हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मार्को रूबियो भी इसमें बहुत जुड़े हुए हैं,” लेविट ने जोड़ा।