डेस्क: भारतीय सशस्त्र सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बीती रात पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में एयरस्ट्राइक कर नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर पहलगाम हमले का बदला ले लिया है। इस सैन्य कार्रवाई पर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की तरफ से पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार और सेना के साथ है और उनके हर कदम का समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की हर कार्रवाई का समर्थन करती है। खरगे ने कहा कि इस मुद्दे पर कोई भेदभाव नहीं है, सब एकजुट होकर लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना और उसके शौर्य व पराक्रम पर हमें गर्व है। कांग्रेस पार्टी देश के वीर जवानों के साथ है। खरगे ने कहा कि कार्य समिति की बैठक में पार्टी ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर से उत्पन्न आतंकवाद के विरुद्ध भारत की स्पष्ट और अडिग राष्ट्रीय नीति का समर्थन किया और भारतीय शस्त्र बलों के साहस को सलाम किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “इतिहास गवाह है कि हमारे नायकों ने हमेशा राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखते हुए, देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी शहादत दी है।”
खरगे ने कहा, “पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों के खिलाफ साहसी और निर्णायक कार्रवाई के लिए हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया और मुंहतोड़ जवाब दिया।” खरगे ने ये भी कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगी भी एकजुट होकर काम कर रहे हैं और हम सेना और सरकार को अपना समर्थन दोहराते हैं। वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अपने सशस्त्र बलों पर उन्हें बहुत गर्व है और वह उनके साथ खड़े है। उन्होंने कहा ‘‘सरकार जो कदम उठा रही है, उसका हम समर्थन करते हैं और हमें हमारे सशस्त्र बलों पर गर्व है। हम अपने जवानों की राष्ट्रभक्ति को सलाम करते हैं।’’
बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछ-पूछकर पर्यटकों पर गोलीबारी की थी, जिसमें 25 पर्यटकों समेत कुल 26 लोगों की मौत हो गई थी। भारत ने इस हमके के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त ऐक्शन लिए थे। इसके बाद पाकिस्तान बौखला गया थाष तब से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस हमले के गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा भले ही वो पाताल में घुसे हों। पीएम ने कहा था कि उन्हें और उनके आकाओं को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि गुनहगारों को चुन-चुनकर ठिकाने लगाया जाएगा। तभी से संभावना जताई जा रही थी कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई कर सकता है और अंतत: मंगलवार की देर रात भारतीय सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दे दिया।