डेस्क:फिल्म इंडस्ट्री पर साउथ सुपरस्टार्स आज से नहीं, बहुत पहले से राज कर रहे हैं। जी हां! अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, शाहरुख खान, सलमान खान आदि के सुपरस्टार बनने से पहले साउथ इंडस्ट्री के एक एक्टर चारों तरफ छाए हुए थे। वे एक साल में 39 फिल्में करते थे। यूं तो अक्षय कुमार, गोविंदा समेत कई एक्टर्स ने अपने करियर में 40 फिल्में साइन की हैं, लेकिन किसी ने भी एक साल में 40 की 40 फिल्में नहीं की हैं। आइए आपको साउथ के इस दिग्गज एक्टर के बारे में बताते हैं।
क्यों कहलाए सबसे बड़े सुपरस्टार?
साउथ इंडस्ट्री के इस फेमस एक्टर का नाम प्रेम नजीर है। प्रेम नजीर का 1989 में निधन हो गया था। प्रेम ने अपने पूरे करियर में 900 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। 700 से ज्यादा फिल्मों में लीड रोल प्ले किया था। 400 से ज्यादा हिट दी थीं। 50 से ज्यादा ब्लॉकबस्टर दी थीं और 40 से ज्यादा फिल्मों में डबल रोल प्ले किया था। इतना ही नहीं, प्रेम ने अपने दौर की तकरीबन सभी एक्ट्रेसेस के साथ काम किया था।
बनाया रिकॉर्ड
प्रेम ने अपने पूरे करियर में 85 एक्ट्रेस के साथ काम किया था। इतना ही नहीं, उस समय की फेमस एक्ट्रेस शीला के साथ 130 फिल्में की थीं जिसकी वजह से उनका नाम दुनिया के सबसे बड़े गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था। जी हां! एक साथ सबसे ज्यादा फिल्में करने का रिकॉर्ड मलयालम एक्टर प्रेम नजीर और एक्ट्रेस शीला के नाम पर दर्ज हुआ था।