दरअसल इस मामले को लेकर मुख्य आरोपी राहुल यादव ने अशोका गार्डन पुलिस को बताया कि उसने वीडियो नहीं बनाया। सिर्फ कुछ फोटो थे और उन्हें डिलीट कर दिया है। अब आरोपी के मोबाइल से वीडियो और डाटा रिकवरी करने की कोशिश पुलिस कर रही है। जिससे डिलीट हुई फोटो या वीडियो वापस आ सकें।
बता दें कि 17 सितंबर को राजधानी भोपाल के ITI कॉलेज में विश्वकर्मा जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां कपड़ा चेंज करने के दौरान पूर्व छात्र अयान, खुशबू ठाकुर और राहुल यादव ने एक छात्रा का वीडियो बना लिया। और उसके बाद छात्रा को ब्लैकमेल करने लगे। लेकिन छात्रा ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने तीनों छात्रों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया।
पीड़ित छात्रा ने बताया कि तीनों आरोपी मुझसे पैसे मांग रहे थे। और पैसे नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे। जिसके बाद मेरे दोस्त ने खुशबू ठाकुर को 500 रुपए भी दिए। हालांकि तीनों और पैसों की डिमांड कर रहे थे। वह हर बार धमकी दे रहे थे कि पैसा नहीं मिलेगा तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। तुम्हारे माता-पिता की बदनामी होगी और तुम्हारा कैरियर बर्बाद हो जाएगा।