नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट के मामले में गिरफ्तार सीएम केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 5 दिन की हिरासत में दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है। कोर्ट के फैसले के बाद बिभव कुमार के वकील एडवोकेट ऋषिकेश कुमार ने बताया, ‘पुलिस ने 7 दिनों की रिमांड मांगी थी, जिसमें से 5 दिनों की रिमांड दे दी गई। उन्हें 23 मई को फिर से पेश किया जाएगा। जांच के दौरान उन्हें अपने वकील और परिवार के सदस्यों से भी मिलने की अनुमति भी रहेगी। अगर मेडिकल आधार पर किसी दवा की जरूरत होगी, तो वह भी उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी।’
सुनवाई के दौरान पुलिस ने अदालत को बताया कि आरोपी ने महत्वपूर्ण सबूत नष्ट कर दिए हैं, साथ ही कहा कि आरोपी को हिरासत में लेकर यह भी पता लगाना है कि उसने किस वजह से महिला सांसद के साथ मारपीट की थी। वहीं बिभव कुमार के वकील ने अदालत को बताया कि मालीवाल अपनी मर्जी से मुख्यमंत्री आवास पहुंची थीं और वहां आने से पहले उन्होंने अपॉइंटमेंट भी नहीं लिया था और ना ही आने के उद्देश्य के बारे में किसी को बताया। बिभव के वकील ने कहा कि दिल्ली पुलिस तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है।
‘DVR के बदले बिना फुटेज की पेन ड्राइव दी, पासवर्ड भी नहीं बता रहा’
दिल्ली पुलिस की ओर से पेश अतिरिक्त लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने बिभव कुमार की हिरासत पर बहस करते हुए कहा हमने DVR मांगा, वह पेन ड्राइव में दिया गया… फुटेज खाली पाया गया। पुलिस को आईफोन दे दिया गया है, लेकिन अब आरोपी पासवर्ड नहीं बता रहा है। फोन को फॉर्मेट कर दिया गया है। श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी बिभव कुमार आज भी घटनास्थल पर मौजूद था।
बिभव के वकील बोले- ड्राइंग रूम में कोई CCTV नहीं
उधर बचाव पक्ष के वकील राजीव मोहन ने कहा- रिकॉर्ड पर किसी भी मेडिकल दस्तावेज, यहां तक कि MLC का भी कोई उल्लेख नहीं है… ड्राइंग रूम में कोई CCTV नहीं है। CCTV डेटा केवल मुख्य द्वार से आवासीय क्षेत्र तक हो सकता है…क्या मुझे (बिभव) अपने फोन का पासवर्ड देने के लिए मजबूर किया जा सकता है? आरोपी को पासवर्ड देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। आगे मोहन ने कहा कि आरोपी को आज शाम 4.15 बजे जल्दबाजी में गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि उसने अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी।
मालीवाल बोलीं- वो लंबा हिस्सा वीडियो का एडिट कर दिया
उधर स्वाती मालीवाल ने DVR और बिना फुटेज वाली पेन ड्राइव मिलने की जानकारी देने वाले समाचार एजेंसी के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, ‘पहले मुझे बेरहमी से बिभव ने पीटा। थप्पड़ और लातें मारी। जब मैंने खुद को छुड़ा कर 112 पर कॉल किया, तो बाहर जाकर सिक्योरिटी बुलाई और वीडियो बनाने लगा। मैं सिक्योरिटी को चीख-चीख करके बता रही थी कि मुझे बहुत बेरहमी से बिभव ने पीटा है। वो पूरा लंबा हिस्सा वीडियो का एडिट कर दिया गया।’