पुंछ:गणतंत्र दिवस से पूर्व पुंछ जिले में आतंकियों की बड़ी साजिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया। किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जंगल में छिपाया गया तीन एके राइफल, उनकी तीन मैगजीन, 28 कारतूस, एक यूबीजीएल और दस ग्रेनेड के अलावा अन्य साजो सामान बरामद कर लिया गया है। यह राजौरी की तरह पुंछ जिले में भी गणतंत्र दिवस के आसपास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की आतंकी साजिश का हिस्सा हो सकता है।
तलाशी अभियान में आतंकियों के ठिकाने का चला पता
रविवार को सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली कि सुरनकोट के बच्चयां वाली जंगली क्षेत्र में आतंकियों ने हथियार छिपा रखे हैं। सूचना मिलते ही सेना की राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन और सुरनकोट पुलिस की एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान छेड़ दिया। इस दौरान जंगली क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई। तलाशी में आतंकियों के एक ठिकाने का पता चला। वहां हथियार और गोला-बारूद से भरा एक बैग बरामद हुआ।
संदिग्ध दिखने पर चला तलाशी अभियान
राजौरी जिले में संदिग्ध देखे जाने के बाद सेना और पुलिस के जवानों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। लेकिन हर बार की तरह इस अभियान में भी सुरक्षाबलों को रात तक कोई सफलता नहीं मिल पाई।