डेस्क:बिहार भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर ही अगला बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने पर मुहर लगा दी है। हरियाणा के सूरजकुंड में चल रही बैठक के दूसरे और अंतिम दिन भाजपा प्रदेश कोर कमेटी के सदस्यों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव मैदान में जाने का फैसला किया। इस बीच जेडीयू ने एक और पोस्टर जारी है। जिसमें नीतीश कुमार का मतलब बताया गया है। जेडीयू एक्स अकाउंड पर नीतीश कुमार की फोटो के साथ लिखा है 2025 फिर से नीतीश
जेडीयू के एक्स पर लिखा गया है नीतीश मतलब सबकी स्वीकार्यता, नीतीश मतलब बिहार का विकास, नीतीश मतलब नौकरी और रोजगार, नीतीश मतलब सामाजिक सुरक्षा की गारंटी, नीतीश मतलब सर्वोत्तम विकल्प…इसीलिए तो ‘2025 फिर से नीतीश’
जेडीयू की ओर से पोस्टर उस वक्त जारी किया गया। जब बिहार बीजेपी ने नीतीश के चेहरे पर बिहार चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इससे पहले बीते कुछ दिनों से नीतीश के नेतृत्व को लेकर असमंजस था। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा था कि हम तो छोटे कद के नेता है। ऐसे मामलों पर केंद्रीय नेतृत्व फैसला लेता है। लेकिन अगले ही दिन बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में नीतीश के नेतृत्व पर मुहर लग गई है। सस्पेंस के बीच जेडीयू ने एक पोस्टर जारी किया था। जिसमें लिखा था। जब बात बिहार की हो, तो नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो।
इन सबके बीच प्रगति यात्रा का शुभारंभ करते हुए सोमवार को पश्चिम चंपारण पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के लिए 781 करोड़ की योजनाओं की सौगात देते हुए सीएम ने सूबे के गन्ना किसानों को राहत देते हुए कीमत में 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने गंडक पार के यूपी से सटे चार प्रखंडों के लिए डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की।
इसके बाद वे मझौलिया प्रखंड की धोकराहा पंचायत के शिकारपुर पहुंचे। यहां मनरेगा पार्क, मोजा उद्योग, डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी रेस्पांस सह ट्रेनिंग सेंटर, जीविका व उद्योग के स्टॉल के स्टॉल को देखकर सीधे सड़क मार्ग से बेतिया के महाराजा स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने महाराजा स्टेडियम को हाईटेक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने की घोषणा की।