डेस्क:राजस्थान के बिजयनगर में बुलडोजर ऐक्शन सामने आया है। एसडीएम कुलदीप सिंह शेखावत और तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़ की अगुवाई में प्रशासन ने बिजयनगर में बुलडोजर चलाकर कोयले की अवैध भट्टियों को गिरा दिया। साथ ही अवैध अतिक्रमण की अन्य जमीन को खाली करा दिया। यह कार्रवाई सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के उस बयान के बाद सामने आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि बिजयनगर रेप-ब्लैकमेल कांड के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। अब इस ऐक्शन से साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में और तगड़ा ऐक्शन लिया जा सकता है।
‘एनडीटीवी इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने स्थानीय विधायक वीरेंद्र कानावत से मुलाकात की थी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बिजयनगर रेप-ब्लैकमेल कांड की घटना के बारे में जानकारी ली थी। उनका कहना था कि इस वारदात के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही अविनाश गहलोत ने प्रशासन को निर्देश दिया था कि अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बिना किसी दबाव में आए निष्पक्ष कार्रवाई की जानी चाहिए।
अधिकारियों ने बताया कि बिजयनगर में लंबे समय से चल रही करीब 10 अवैध कोयले की भट्टियों पर अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई की गई। प्रशासन ने रेलवे लाइन के पास स्थित कब्रिस्तान के पीछे सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को भी हटा दिया। प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के टीन शेड एंव अन्य सामग्री जब्त कर ली। इस बीच नाबालिग लड़कियों के साथ हुई वारदात के विरोध में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। संकेत साफ हैं कि रेप-ब्लैकमेल कांड के आरोपियों के खिलाफ और सख्ती बढ़ेगी।