Desk:बजाज ऑटो ने इस बार गुड़ी पड़वा के मौके पर जबरदस्त बिक्री का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी ने 28 से 30 मार्च के बीच कुल 26,938 वाहन बेचे, जिसमें मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक शामिल था। इस साल की बिक्री पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुनी रही, और खास बात यह है कि दिवाली के मुकाबले भी ज्यादा बिक्री दर्ज की गई।
बजाज की जबरदस्त बिक्री – आंकड़ों में
- मोटरसाइकिल – 19,017 यूनिट्स
- इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक – 6,570 यूनिट्स
- KTM बाइक – 658 यूनिट्स
- Triumph बाइक – 693 यूनिट्स
बिक्री में उछाल का कारण – नया प्रीमियम चेतक 35 सीरीज
बिक्री में इस उछाल का सबसे बड़ा कारण बजाज चेतक 35 सीरीज रहा, जो 1 लाख रुपये से ऊपर के प्रीमियम सेगमेंट में आता है।
- चेतक 3502 मॉडल की शुरुआती कीमत ₹1.30 लाख
- टॉप मॉडल की कीमत ₹1.42 लाख
ग्राहकों ने इन नए मॉडलों को खूब पसंद किया, जिससे कंपनी की बिक्री में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला।
बजाज का मजबूत डीलर नेटवर्क
बजाज ऑटो की इस सफलता के पीछे 1,200 से ज्यादा डीलरशिप का मजबूत नेटवर्क भी एक प्रमुख कारण रहा। इससे कंपनी की पहुंच भारत के हर कोने तक बनी हुई है, जिससे उसकी बिक्री लगातार बढ़ रही है।
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में बजाज नंबर 1
भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है, और इस रेस में बजाज ने सभी को पीछे छोड़ दिया है।
- बजाज चेतक की कुल बिक्री – 30,133 यूनिट्स
- बाजार हिस्सेदारी – 25.8%
- TVS और Ola को पछाड़ा, बनी मार्केट लीडर
इस रिकॉर्ड ब्रेकिंग बिक्री के साथ बजाज ऑटो ने यह साबित कर दिया है कि वह भारतीय टू-व्हीलर बाजार में अपनी पकड़ को और मजबूत करने के लिए पूरी तरह तैयार है।