डेस्क:आज 1 फरवरी को बजट से पहले एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत मिली है। एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है। एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में आज 7 रुपये की मिली छोटी सी राहत केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं के लिए है। घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 1 अगस्त 2024 से कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इंडियन ऑयल द्वारा जारी ताजा रेट के मुताबिक दिल्ली में आज 1 फरवरी से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1797 रुपये का हो गया है। जनवरी में 1804 रुपये का था। कोलकाता में यही कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1911 रुपये की जगह 1907 रुपये में मिलेगा। मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1749.50 रुपये है। यहां यह कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर जनवरी में 1756 रुपये में मिल रहा था। 19 किलो वाले नीले सिलेंडर के भाव कोलकाता में भी बदले हैं। इसकी कीमत यहां 1966 रुपये की जगह अब 1959.50 रुपये रह गई है।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर प्राइस
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में बजट 2025 के दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 अगस्त के रेट से ही मिल रहा है। आज 1 फरवरी को भी यह 803 रुपये में ही बिक रहा है। वहीं, लखनऊ में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 840.50 रुपये का है और 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 1918 रुपये का। कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 829, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 रुपये है।
बजट के दिन एलपीजी रेट का ट्रेंड
2024 के बजट के दिन दिल्ली में कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 1769.50, कोलकाता में 1887, मुंबई में 1723.50 और चेन्नई में 1937 रुपये था। इस 19 किलो वाला सिलेंडर दिन 14 रुपये महंगा हुआ था।
अगर 2023 के बजट के दिन एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 1769.00 रुपये, कोलकाता में 1869, मुंबई में 1721 और चेन्नई में 1917 रुपये था। इस दिन रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
2022 के बजट डे पर कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ था। बजट से पहले इंडियन ऑयल द्वारा जारी रेट के मुताबिक दिल्ली में 1 फरवरी 2022 को 19 किलो वाला सिलेंडर 1998.50 रुपये की जगह सस्ता होकर 1907 रुपये का हो गया। कोलकाता में 2076 रुपये से घटकर 1987 रुपये पर आ गया।