घर पर आप केले का केक ट्राई कर सकते हैं। बच्चों को ये बेहद पसंद आएगा। चलिए जानते हैं, इसकी आसान रेसिपी।
कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री :
1-2 चम्मच मक्खन, 250 ग्राम चीनी, 8-10 पके हुए केले, 2 कप दूध, 250 ग्राम मैदा, एक चम्मच बेकिंग पाउडर, 1 चम्मच दालचीनी पाउडर
विधि :
– सबसे पहले केले को मैश करें, इसमें दूध, चीनी और मक्खन मिलाएं।
– अब इस मिश्रण में बेकिंग पाउडर, मैदा और दालचीनी पाउडर डालें।
– इसे बैटर की तरह तैयार कर लें।
– अब इस बैटर को ओवन में रखकर बेक कर लें।
– तैयार है बनाना केक।