पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता अब सरकार से उब चुकी है। आरोप लगाया कि हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। लोग महंगाई और बेरोजगारी के कारण डबल इंजन सरकार से तंग आ चुके हैं। जनता ने राजद पर भरोसा जताया है। बड़ी जिम्मेदारी मिली है इस पर हम लोगों को काम करना है। सबको सम्मान और सबको अधिकार देने का काम करेंगे।
नेता प्रतिपक्ष रविवार को दिल्ली से पटना पहुंचे। बोचहां चुनाव परिणाम के बाद पहली बार पटना पहुंचने पर नेताओं ने उनका जमकर स्वागत किया। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एनडीए द्वारा तमाम ताकतों के इस्तेमाल के बाद भी हम लोग वहां से 36 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीते हैं। यह बताता है कि जनता ने हमारे ऊपर विश्वास किया है। मुद्दों की राजनीति को लोगों ने पसंद किया। यह जीत जनता की है। जनता को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि इस जीत से बीजेपी और उनके साथी-संबंधियों को जनता ने करारा जवाब दिया है।
76 किलो फूल की माला से तेजस्वी का स्वागत
युवा राजद ने रविवार को राबड़ी आवास जाकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का स्वागत किया। बोचहां उपचुनाव में जीत के बाद संगठन की ओर से उन्हें 76 किलों की फूल का माला पहना कर अभिनंदन किया गया। नेताओं ने कहा कि राजद विधायकों की संख्या 76 हो गयी है, इसलिए 76 किलों की फूल की माला से स्वागत किया गया। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के कुशल नेतृत्व में पार्टी लगातार हर चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर रही है।