स्पोर्ट्स डेस्क:मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट से रिकवर कर रहे हैं और इस समय बेंगलुरु में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में ‘रिहैबिलिटेशन’ की प्रक्रिया में हैं। आईपीएल के शुरू होने से पहले ही ये रिपोर्ट चल रही थी कि बुमराह पीठ की चोट के कारण टूर्नामेंट के शुरुआती कुछ मैच में नहीं खेल पाएंगे। मुंबई ने तीन मैच खेल लिए हैं लेकिन अभी तक बुमराह पूरी तरह फिट नहीं हो पाएं हैं। हालांकि तेज गेंदबाज की लेटेस्ट फिटनेस अपडेट के मुताबिक वह जल्द ही टीम जुड़ने वाले हैं।
जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में अंतिम टेस्ट में वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके थे, जिसके बाद से वह बाहर हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ और फिर 7 अप्रैल को बेंगलुरु वाले मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
बीसीसीआई की मेडिकल टीम से पूरी तरह से मंजूरी मिलने के बाद ही बुमराह को मुंबई इंडियंस टीम में शामिल होने और टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। बुमराह मौजूदा समय में पीठ के निचले हिस्से में लगी चोट से उबर रहे हैं।
मुंबई इंडियंस की जारी सीजन में शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम ने बुमराह की गैरमौजूदगी में सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर और अश्विनी कुमार जैसे युवा गेंदबाजों को शामिल किया है। ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर जैसे अनुभवी गेंदबाज भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं हार्दिक पांड्या भी गेंद से अच्छा योगदान दे रहे।