नई दिल्ली:रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। टेस्ट के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में टकराएंगी, जिसका आगाज शुक्रवार (17 मार्च) से होने जा रहा है। नियमित कप्तान रोहित पहले वनडे में नहीं खेलेंगे। पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने जब सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया था तो बताया था कि रोहित पारिवारिक कारणों से मुंबई वनडे में उपलब्ध नहीं रहेंगे। हालांकि, अब खुलासा हो गया है कि रोहित इस मैच में मैदान पर क्यों नहीं उतरेंगे? दरअसल, रोहित ने अपनी वाइफ रितिका सजदेह के भाई कुणाल सजदेह की शादी अटेंड करने की वजह से पहले वनडे में नहीं खेलने का फैसला किया है। कुणाल की शादी मेकअप आर्टिस्ट अनीशा शाह के संग हो रही है।
हार्दिक पांड्या संभालेंगे कमान
रोहित की गैर मौजूदगी में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कमान संभालेंगे। रोहित दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे, जो 19 मार्च को विशाखापट्टनम के मैदान पर आयोजित होगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा।