डेस्क:टीवी शो “बड़े अच्छे लगते हैं” की फेम एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कुछ चौंकाने वाली बातें साझा की। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि कई जगहों पर यह शर्त कॉन्ट्रैक्ट में लिखी जाती है कि किसी को भी #MeToo का मुद्दा उठाने का हक नहीं है। चाहत ने कहा, “किसी ने मुझसे #MeToo के बारे में पूछा और मैंने कहा, अगर आपके साथ कुछ हुआ तो उसी समय बोलना चाहिए था। 10 साल बाद याद आ रहा है कि मेरे साथ भी ऐसा हुआ था। भाई, पहले बोल लो। हमारी फिल्म इंडस्ट्री में एक बात यह अच्छी है कि कोई आपको फोर्स नहीं करता। आप #MeToo करें, कुछ भी करें, कोई आपको जबरदस्ती नहीं करता।”
चाहत ने आगे बताया, “जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी, तो लोग कहते थे कि ‘अम्मा, कॉम्प्रोमाइज’। यह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बहुत होता है, और साउथ वाले इन चीजों को खुल्लम-खुल्ला करते हैं, लेकिन वहां औरतों की इज्जत भी की जाती है। यहां हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी ऐसा होता है, फर्क सिर्फ इतना है कि साउथ में खुलकर पूछा जाता है, जबकि यहां यह चीज़ अलग तरीके से पूछी जाती है।”
चाहत ने यह भी कहा कि कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जो कॉन्ट्रैक्ट में यह लिखवाते हैं कि आपको हीरो या डायरेक्टर के साथ ‘कॉम्प्रोमाइज’ करना पड़ेगा, यानी स्पॉट दादा को छोड़कर बाकी सबके साथ।
चाहत ने अपनी व्यक्तिगत जिंदगी के बारे में भी बताया कि उनका दो बार तलाक हो चुका है। जब वह 16 साल की थीं, तो उन्होंने भारत नरसिंघानी को डेट करना शुरू किया। छह साल तक डेट करने के बाद उन्होंने उनसे शादी की, लेकिन कुछ महीनों बाद ही उनका तलाक हो गया। फिर 2013 में चाहत ने बॉलीवुड लेखक शाहरुख मिर्जा के बेटे फरहान मिर्जा से शादी की, लेकिन यह शादी भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और पांच साल बाद उनका तलाक हो गया।