डेस्क:भारत ने शनिवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपन स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। टूर्नामेंट में ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा भारत की कमान संभालेंगे। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें उपकप्तान बनाया गया है। चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कप्तान रोहित के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया। टीम में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल हैं। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे। उन्हें पीठ में समस्या का सामना करना पड़ा था। हालांकि, बुमराह की फिटनेस चिंता का विषय बनी हुई है।
मोहम्मद शमी समेत कई धाकड़ खिलाड़ियों की वनडे टीम में वापसी हुई है। शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं। वह एड़ी की चोट के कारण लंबे समय तक मैदान से दूर रहे। शमी ने कुछ हफ्ते पहले ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। उन्हें हाल ही में इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में भी शामिल किया गया। अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी टीम में लौट आए हैं। उन्हें श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था। स्पिनर कुलदीप यादव की वापसी हुई है। उन्होंने दो महीने पहले कमर की सर्जरी कराई थी।
युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की किस्मत चमकी। उन्हें पहली बार भारतीय वनडे वनडे टीम में शामिल किया गया है। यशस्वी ने जुलाई 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से काफी प्रभावित किया है। 23 वर्षीय ओपनर अभी तक 19 टेस्ट और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुका है। पाकिस्तान की मेजबानी वाली चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी। भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा।
भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को करेगा। भारत ने ग्रुप चरण में पहले मैच में बांग्लादेश से टकराएगा। इसके बाद, रोहित ब्रिगेड चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। यह हाई वोल्टेज मैच 23 फरवरी को आयोजित होगा। टीम इंडिया को तीसरा और आखिरी लीग मैच न्यूीलैंड के विरुद्ध खेलना है, जो 2 मार्च को आयोजित होगा। भारत अगर अगले चरण में क्वालिफाई करेगा तो सेमीफाइनल 4 मार्च को होगा जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। भारत अगर क्वालिफाई करने में विफल रहा तो नॉकआउट चरण पूरी तरह पाकिस्तान में होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराग, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा।