स्पोर्ट्स डेस्क:इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैच के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल कंफर्म हो गया है। भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 44 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। यह टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच था। भारत ग्रुप-ए का टेबल टॉपर रहा। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी। भारत ने ग्रुप स्टेज में अपने तीन मैचों में विजयी परचम फहराया और छह अंक हासिल किए।
भारत ने न्यूजीलैंड से पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश को 6-6 विकेट से रौंदा था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहा। उसने तीन मैचों में से एक जीता जबकि दो मुकाबले बारिश में धुल गए। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया के खाते में कुल चार अंक रहे। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मंगलवार (2 मार्च) को दुबई के मैदान पर होगा। चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान है लेकिन भारत हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा।
टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल पांच मार्च यानी बुधवार को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ग्रुप-बी में शीर्ष पर रहा। उसने 5 अंक बटोरे। साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से हराया और इंग्लैंड को सात विकेट से मात दी। साउथ अफ्रीका का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। न्यूजीलैंड ने चार अंकों के साथ लीग चरण का समापन किया। कीवी टीम ने पाकिस्तान को 60 रनों से धूल चटाने के अलावा बांग्लादेश को पांच विकेट से शिकस्त दी। फाइनल 9 मार्च को होगा। अगर भारत सेमीफाइनल जीतने में सफल रहा तो फाइनल भी दुबई में होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल का शेड्यूल
4 मार्च: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला सेमीफाइनल, दुबई
5 मार्च: साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा सेमीफाइन, लाहौर