अहमदाबाद:गुजरात में चांदीपुरा वायर से हुई पहली मौत की खबर सामने आई है। National Institute of Virology (NIV) ने इस मौत की पुष्टि की है। न्यूज एजेंसी ‘PTI’ के मुताबिक, गुजरात में चांदीपुरा वायरस से चार साल की एक बच्ची की मौत हुई है। स्वास्थ्य अधिकारी के हवाले से न्यूज एजेंसी ने बताया है कि इस बच्ची में यह संक्रमण होने की पुष्टि हुई है।
आपको बता दें कि इससे पहले गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने मंगलवार को बताया था कि राज्य में संदिग्ध चांदीपुरा वायरस से मरने वालों की संख्या आठ हो गई है। इन्हीं में से एक बच्ची की मौत को लेकर अब यह पुष्टि हुई है कि उसकी मौत संक्रमण से ही हुई है।
गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया है कि सभी मृतकों के नमूने NIV में भेजे गए थे। अरावली के मोटा कंथारिया गांव की रहने वाली 4 साल की बच्ची की मौत साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर सिविल अस्पताल में हुई। बच्ची का नमूना चांदीपुरा वायरस पॉजिटिव पाया गया है। साबरकांठा के Chief District Health Officer (CDHO) राज सुतारिया ने कहा कि राज्य में चांदीपुरा वायरस से यह पहली मौत है।
किन-किन जिलों में मिले वायरस के केस
चांदीपुरा वायरस के केस साबरकांठा, अरावली, माहिसनगर, खेड़ा, मेहसाणा और राजकोट जिले में सामने आए हैं। राजस्थान के दो और मध्य प्रदेश के एक मरीज का भी इलाज राज्य के अस्पालों में चल रहा है। एहतियात के तौर संक्रमण प्रभावित इलाकों के 26 रेसिडेन्सियस जोन में करीब 44,000 लोगों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग की गई है।
कैसे फैलता है चांदीपुरा वायरस…
चांदीपुरा वायरस से बुखार आता है, जिसके साथ फ्लू और तीव्र एन्सेफलाइटिस (मस्तिष्क की सूजन) जैसे लक्षण होते हैं। यह मच्छरों और रेत मक्खियों आदि द्वारा फैलता है। इस वायरस के लक्षण फ्लू जैसे होते हैं। यह वायरस रैबडोविरिडे परिवार के वेसिकुलोवायरस जीनस का सदस्य है। यह मच्छरों, बालू मक्खियों, कीट-पतंगों द्वारा फैलता है।