किशनगंज :किशनगंज जिले के पोठिया थाना क्षेत्र की गोरूखाल पंचायत अन्तर्गत कच्चा खुआ दफ्तरी टी स्टेट में सोमवार को चायपत्ती तोड़ने का विरोध जताते हुए कुछ असामाजिक तत्वों ने मैनेजर कृष्णकांत दूबे के बोलेरो वाहन में आग लगा दी। उन्होंने पुलिस और बागान के मालिक को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पोठिया पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
सोमवार को चाय बगान में अचानक कुछ लोग प्रवेश कर गये और मजदूरों को चायपत्ती तोड़ने से मना करने लगे। सूचना पर पहुंचे बागान के मैनेजर से इसका विरोध किया। उसके बाद असामाजिक तत्वों ने उनकी गाड़ी में आग लगा दी। घटना के बाद चाय बगान के मजदूरों में भय का माहौल है। दफ्तरी टी स्टेट के निदेशक सुनील दफ्तरी ने कहा कि असामाजिक तत्व के बहकावे पर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। चायपत्ती बागान के मैनेजर के साथ मारपीट और छिनतई की गई है। आये दिन अलग-अलग जगह पर कुछ लोग इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं। प्रसाशन इस मामले को गंभीरता से ले और दोषी पर कठोर करवाई करे। नहीं तो आने वाले दिनों में उद्योग को बढ़ावा नहीं मिल पाएगा। घटना को लेकर लिखित शिकायत दर्ज करवायी जा रही है।
एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि चाय बगान में कुछ असाजिक तत्वों के द्वारा वाहन को क्षतिग्रस्त करने की जानकारी मिली है। पोठिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार को घटना स्थल पर भेजा गया है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। बगान प्रबंधक की लिखित में शिकायत दर्ज करवाने को कहा गया है। कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को भी नहीं है। दोषी जो भी होगे बख्शें नहीं जायेंगे।