डेस्क:चेतन भगत सलमान खान के साथ हेलो और किक फिल्मों में काम कर चुके हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वह सलमान से मिलने उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट गए थे। उस वक्त चेतन बैंक में काम करते थे। उन्होंने अपनी फिल्म वन नाइट एट अ कॉल सेंटर के राइट्स सलमान खान को बेचे थे। इस पर मूवी हेलो बनाई गई थी। चेतन ने बताया कि सलमान उनसे मिलते ही उन्हें पसंद करने लगे थे। बाद में सलमान ने उनसे फेमस होने पर जो कहा वो चेतन आज तक नहीं बोले।
चेतन ने बताया कि सलमान ने उनसे मिलने के कुछ समय बाद ही फैसला कर लिया था कि उनके साथ काम करेंगे। लल्लनटॉप से बातचीत में चेतन भगत बोले, ‘मैंने उनसे कहा कि मैं सिर्फ एक राइटर हूं। मुझे दिन में अपनी बैंक की जॉब के लिए जाना होता है। इस पर सलमान बोले, ‘रुकिए, आप मेरी अगली फिल्म में भी काम कर रहे हैं।’
चेतन भगत ने बताया कि हैलो फिल्म के दौरान उनकी सलमान खान से काफी सीमित बातचीत हुई थी। किक के समय उनके बीच बातें होने लगी थीं। चेतन ने बताया, ‘मैं अक्सर सेट्स पर जाता था, उनसे बातें करता था। वह जो हैं वो हैं। वह कुछ भी छिपाते नहीं हैं।’
चेतन ने आगे बताया, ‘हेलो के प्रमोशन के दौरान मैंने उनके साथ एक इंटरव्यू भी किया था। उन्हें कैसा लगता है जब वह कहीं जाते हैं तो भीड़ घेर लेती है, लोग ऑटोग्राफ के लिए मारामारी करते हैं। इस पर सलमान बोले, ‘मुझे ऐसा लगता है जैसे चिड़ियाघर में बंदर होता है। लेकिन मुझे पता है कि मैं फैन्स के बिना कुछ भी नहीं।’ मैं ये लाइन्स कभी नहीं भूला। यह मेरे साथ बहुत छोटे स्केल पर होता है लेकिन जब मैं एयरपोर्ट पर खीजने लगता हूं तो मुझे सलमान की लाइन याद आती है, ‘जिस दिन ये चला गया सब चला गया।’