स्पोर्ट्स डेस्क:भारत के खिलाफ इस साल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली स्टोन चोटिल होने के कारण बाहर होने के कगार पर है। भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस 31 साल के गेंदबाज को यह चोट उनकी काउंटी टीम नॉटिंघमशर काउंटी के घरेलू सत्र शुरू होने से पहले अबुधाबी में टीम के अभ्यास सत्र के दौरान लगी। भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा चार अगस्त तक चलेगा।
स्टोन ने अब तक पांच टेस्ट मैचों में 17 विकेट लिए है। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट 2024 में अगस्त-सितंबर में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के हवाले से शुक्रवार को बताया, ‘‘स्टोन को मार्च में नॉटिंघमशर के सत्र पूर्व अबुधाबी दौरे के दौरान उनके दाहिने घुटने में काफी तकलीफ हुई थी।’’
आईसीसी की इस रिपोर्ट के मुताबिक स्टोन का लक्ष्य अगस्त तक वापसी करने का है। उन्होंने कहा, ‘‘ स्कैन (जांच) से पता चला है कि सर्जरी की आवश्यकता है, जो इस सप्ताह के अंत में होगी। वह इस सर्जरी के कारण 14 सप्ताह तक मैदान से दूर रहेंगे। वह इसके बाद रिहैबिलिटेशन के दौरान ईसीबी और नॉटिंघमशर दोनों की मेडिकल टीमों के साथ मिलकर काम करेंगे।’’ स्टोन चोटिल सूची में टीम के दूसरे तेज गेंदबाज हैं। उनके साथी तेज गेंदबाज मार्क वुड इस साल की शुरुआत में चोटिल होकर बाहर हो गए थे।
स्टोन ने इंग्लैंड के लिए 17 टेस्ट विकेट लिए हैं और वह अपने साथी तेज गेंदबाज मार्क वुड के साथ उपचार के दौर पर है। वुड को साल की शुरुआत में चोट के कारण बाहर होना पड़ा था। स्टोन के अगस्त 2025 तक चयन के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है।