डेस्क:जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पहलगाम में हाल ही में हुए भयावह आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस क्रूर हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई, जिसके बाद देशभर में शोक के साथ-साथ आक्रोश भी उफान पर है। इस बीच केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का वक्त आ गया है।
नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकियों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा,
“ये नरेंद्र मोदी की सरकार है। आतंकियों को एक-एक करके जवाब दिया जाएगा। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।”
अमित शाह ने कहा कि भारत अब उस दौर में नहीं है जब आतंकी हमलों का जवाब चुप्पी से दिया जाता था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने ‘जीरो टॉलरेंस फॉर टेररिज़्म’ की नीति को अपनाया है और अब यह लड़ाई आर-पार की होगी।
गृह मंत्री ने अपने बयान में 90 के दशक से जारी आतंकवाद का भी जिक्र किया और दो टूक कहा कि अब कोई यह न समझे कि हमारे नागरिकों की जान लेकर आतंकवादी अपनी लड़ाई जीत सकते हैं।
“हर एक आतंकी को उसके किए की सजा मिलेगी। अब आतंक के हर आकाओं को चुन-चुनकर जवाब मिलेगा।”
पाकिस्तान में हड़कंप, भारत की कार्रवाई का डर
इस हमले के बाद भारत में जिस तरह से निर्णायक कार्रवाई की बात की जा रही है, उससे पाकिस्तान में भी चिंता की लहर दौड़ गई है। वहां के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि भारत किसी भी समय पाकिस्तान पर हमला कर सकता है। वहीं पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने आधी रात को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के कहा कि अगला 24 से 36 घंटे का समय अत्यधिक संवेदनशील हो सकता है।
एक ओर जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की अपील कर रहे हैं, वहीं उनके ही मंत्री भारत को डराने की कोशिश कर रहे हैं। मगर भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया है – अब शब्द नहीं, एक्शन होगा।
प्रधानमंत्री ने सेनाओं को दी खुली छूट
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक प्रहार का संकल्प दोहराया है। उन्होंने सुरक्षा बलों को आतंकियों पर कार्रवाई के लिए स्थान और समय स्वयं तय करने की पूरी छूट दे दी है।
देश में शोक की लहर के बीच जनता की भावनाएं एक स्वर में कह रही हैं – अब बहुत हो चुका। अब हर एक बलिदान का हिसाब लिया जाएगा।