नई दिल्ली।दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं। इसी क्रम में पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा रहे हैं। मालूम हो कि दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन है। जबकि बीजेपी अकेले चुनाव मैदान में है। दिल्ली में अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने पांच सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भी कर दिया है।
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आप और कांग्रेस का गठबंधन बीजेपी पर भारी पड़ेगी या बीजेपी एक बार फिर जीत का परचम लहराने में सफल होगी। इसी को लेकर इंडिया टीवी-सीएनएक्स की ओर से एक ओपिनियन पोल कराया गया है, इसके नतीजे चौकाने वाले हैं। इंडिया टीवी-सीएनएक्स के ओपिनियन पोल के मुताबिक, दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से सभी सीटों पर काबिज होती दिख रही है।
वहीं, जहां एक तरफ दिल्ली में बीजेपी क्लीन स्वीप कर रही है। वहीं दिल्ली में आप-कांग्रेस गठबंधन का खाता नहीं खुलेगा। नई दिल्ली से पहली बार सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रही हैं। ओपिनियन पोल के मुताबिक, बांसुरी पहली ही बार में लोकसभा पहुंच सकती हैं। वहीं, बीजेपी ने चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल को उम्मीदवार बनाया है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी ने दिल्ली प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और भोजपुरी फिल्मों के स्टार मनोज तिवारी को टिकट दिया है। वहीं, पश्चिमी दिल्ली सीट पर बीजेपी ने कमलजीत सहरावत को उम्मीदवार बनाया है। दक्षिण दिल्ली से बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी की जगह इस बार बीजेपी ने रामवीर बिधूड़ी को कैंडिडेट बनाया है। इसके अलावा पूर्वी दिल्ली सीट पर अभी तक बीजेपी ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है।
बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को दिल्ली में 22.50% वोट मिले थे। जबकि आप का वोट शेयर 18.10% रहा था। जबकि बीजेपी को अकेले 56.9 प्रतिशत मत मिला था। लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को दिल्ली की सातों सीटों पर कुल डाले गए मतों में 49,08,541 मत मिले थे। जबकि दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस को 19,53,900 मतदाताओं का समर्थन मिला था। आम आदमी पार्टी को 15,71,687 मत मिले थे।