नई दिल्ली: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने नया इतिहास लिख डाला है। पुर्तगाल का स्टार खिलाड़ी मेंस फुटबॉल में सर्वाधिक इंटरनेशनल मैच खेलने वाला प्लेयर बन गया है। रोनाल्डो ने यह खास मुकाम यूरो 2024 के लिए खेले जा रहे क्वालीफायर मैच में हासिल किया। रोनाल्डो ने बदेर अल-मुतावा को इस मामले में पीछे छोड़ा है। खास उपलब्धि हासिल करने के साथ-साथ स्टार फुटबॉलर ने दो गोल भी दागे और पुर्तगाल को एकतरफा मैच में 4-0 से जीत दिलाई।
रोनाल्डो पुर्तगाल के लिए लेचटेन्सटीन के खिलाफ अपना 197वां इंटरनेशनल मैच खेलने मैदान पर उतरे और नया इतिहास कायम कर दिया। रोनाल्डो ने अपने प्रदर्शन से इस मैच को और भी खास बनाया। स्टार खिलाड़ी ने मैच में दो दनदनाते हुए गोल दागे और पुर्तगाल की जीत पर मुहर लगाई।
सर्वाधिक इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद रोनाल्डो बेहद खुश नजर आए। उन्होंने कहा, “रिकॉर्ड्स मेरे लिए सबसे बड़ा मोटिवेशन हैं। मैं इतिहास में सर्वाधिक मैच खेलने वाला प्लेयर बनना चाहता हूं। उससे मुझे खुद पर गर्व होगा।” रोनाल्डो पुर्तगाल के लिए अबतक 120 गोल कर चुके हैं और वह इंटरनेशनल मैचों में 100 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
रोनाल्डो ने साल 2003 में इंटरनेशनल फुटबॉल में अपना डेब्यू किया था। साल 2022 में हुए फीफा वर्ल्ड कप में रोनाल्डो पांच विश्व कप में गोल दागने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बने थे। हालांकि, पुर्तगाल की टीम का सफर क्वार्टर फाइनल में ही खत्म हो गया था और उनको मोरक्को के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। हार के बाद रोनाल्डो काफी दुखी भी नजर आए थे और उनको मैदान पर फूट-फूटकर रोते हुए भी देखा गया था।
वर्ल्ड कप के बाद रोनाल्डो ने सऊदी के फुटबॉल क्लब अल नासर से नाता जोड़ा है और वह क्लब के लिए 10 मैचों में अबतक 9 गोल भी दाग चुके हैं। रोनाल्डो इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं जिसकी झलक वह यूरो कप 2024 के क्वालीफायर मुकाबलों में दिखा रहे हैं।