मुंबई:अनुपम खेर स्टारर ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। विवेक रंजन अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती है। 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते के 6वें दिन करीब 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। वहीं फिल्म ने 13 दिन में 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार कर लिया है। लाइफ टाइम बिजनेस के मामले में फिल्म ने अक्षय कुमार की सूर्यवंशी को भी पीछे छोड़ दिया है। तरण आदर्श ने पोस्ट शेयर कर बताया है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ कोरोना काल में हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म बन गई है।
फिल्म ने 13वें दिन कमाए 10.03 करोड़ रुपए
फिल्म ने इंडिया में दूसरे हफ्ते के 6वें दिन यानी 13वें दिन (बुधवार) 10.03 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इससे पहले फिल्म ने दूसरे हफ्ते के पांचवें दिन (मंगलवार) 10.25 करोड़, चौथे दिन (सोमवार) 12.40 करोड़, तीसरे दिन (रविवार) 26.20 करोड़, दूसरे दिन (शनिवार) 24.80 करोड़ और पहले दिन (शुक्रवार) 19.15 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। वहीं इससे पहले फिल्म ने इंडिया में 7 दिन में यानी पहले हफ्ते में 97.30 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस लिहाज से फिल्म ने 13 दिन में अब तक इंडिया में ही टोटल 200.13 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1506851088346988550?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1506851088346988550%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=about%3Asrcdoc