स्पोर्ट्स डेस्क:मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 23 साल के अश्विनी कुमार को डेब्यू करने का मौका दिया और इस युवा खिलाड़ी ने कप्तान को निराश नहीं किया। केकेआर के खिलाफ अश्विनी ने 3 ओवर में 24 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए, अगर हार्दिक उन्हें एक और ओवर दे देते तो शायद वह पंचा भी खोल देते। हालांकि इन चार विकेट के साथ भी अश्विनी कुमार ने इतिहास रच दिया है। वह आईपीएल में डेब्यू मैच में 4 विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
जी हां, इससे पहले डेब्यू मैच में कोई भारतीय ऐसा नहीं कर पाया है। वहीं उनका 24/4 का यह फिगर डेब्यू मैच में टूर्नामेंट का चौथा बेस्ट प्रदर्शन है। इस लिस्ट में उनके आगे शोएब अख्तर, एंड्र्यू टाई और अल्जारी जोसेफ हैं।
वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ के नाम आईपीएल डेब्यू में सर्वाधिक 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।
आईपीएल डेब्यू मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
6/12 – अल्जारी जोसेफ (MI) बनाम SRH, 2019
5/17 – एंड्रयू टाई (GL) बनाम RPS, 2017
4/11 – शोएब अख्तर (KKR) बनाम DD, 2008
4/24 – अश्विनी कुमार (MI) बनाम KKR, 2025*
4/26 – केवोन कूपर (RR) बनाम KXIP, 2012
4/33 – डेविड विसे (RCB) बनाम MI, 2015
अश्विनी ने अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल के रूप में चार बड़े विकेट चटकाए। उन्होंने रहाणे को अपनी पहली आईपीएल गेंद पर आउट किया। वह ऐसा करने वाले मुंबई के चौथे गेंदबाज बने हैं।
मुंबई के लिए डेब्यू मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाज
अली मुर्तजा वर्सेस आरआर, 2010 (नमन ओझा)
अल्जारी जोसेफ वर्सेस एसआरएच, 2019 (डेविड वॉर्नर)
डेवाल्ड ब्रेविस वर्सेस आरसीबी, 2022 (विराट कोहली)