डेस्क:‘रामायण’ पर फिल्म बन रही है। ये फिल्म नितेश तिवारी बना रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर, भगवान राम और यश, रावण का किरदार निभाते नजर आएंगे। ऐसे में रामानंद सागर की ‘रामायण’ में सीता माता का किरदार निभाने वालीं दीपिका चिखलिया से पूछा गया कि क्या वह इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हैं? आइए बताते हैं कि दीपिका ने क्या कहा।
दीपिका ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में कहा, “मेरे भाई ने एक बार कहा था, आप सीता के रूप में जानी जाती हैं और आपको सीता के रूप में ही मरना चाहिए।”
दीपिका ने आगे कहा, “मुझे ये बात समझ आ गई है कि लोग मुझे सीता के तौर पर जानते हैं और रामानंद सागर की ‘रामायण’ जितनी लोकप्रिय हुई थी उतनी कोई ‘रामायण’ लोकप्रिय नहीं हो सकती। फिर मैं अपनी इमेज के साथ छेड़छाड़ क्यों करूं? मैं सीता हूं, मैंने इसे बात को मान लिया है। 35 सालों से मैंने सीता होने की जिम्मेदारी निभाई है, फिर मैं कुछ और बनने की कोशिश क्यों करूं।”
दीपिका ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, “मेरे पास एक बड़े प्रोडक्शन हाउस से कॉल आया था और वे मेरे हाथ में सिगरेट देखना चाहते थे। मैंने मना कर दिया। कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि ये लोग मुझसे ऐसा कुछ करने की उम्मीद रख कैसे लेते हैं?”