जयपुर:राजस्थान से भाजपा सांसद दीया कुमारी ने कहा कि समरकंद के विवादित शिलालेख को बदला जाएगा। दीया कुमारी ने कहा कि विवादित शिलालेख से पीएमओ से लेकर विदेश और सांस्कृतिक मंत्रालय तक आहत है। मैंने इस सिलसिले में विदेश मंत्री को पत्र भी लिखा है और तुरंत कार्रवाई का आग्रह भी किया है। राजधानी जयपुर में बीजेपी मुख्याल में मीडिया से बात करते हुए दीया कुमारी ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि उज्बेकिस्तान सरकार से बात कर वहां लगे विवादित शिलालेख को बदला जाए। उल्लेखनीय है कि समरकंद की वेधशाला में लगे शिलालेख में जयपुर के पूर्व महाराजा और देश मेंतीन वेधशालाएं बनाने वाले सवाई जयसिंह को मुगलों का नौकर बताया गया है। विवादस्पद शिलालेख को लेकर राजस्थान के राजपूतों में गहरा रोष है। इससे पहले तेलंगाना के सीएम की बेटी ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर अपनी आपत्ति जताई थी।
सांसद ने केंद्र सरकार से किया आग्रह
जयपुर पूर्व राजपरिवार के सदस्य और भाजपा सांसद दीया कुमारी ने इसको लेकर जल्द कार्रवाई करने की बात कही है। साथ ही शिलालेख से विवादित और गलत तथ्य हटाने की भी बात कही है। दीया कुमारी ने कहा कि इससे केवल राजस्थानवासी ही नहीं, बल्कि पीएमओ से लेकर विदेश और सांस्कृतिक मंत्रालय तक आहत है। केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि उज्बेकिस्तान सरकार से बात कर वहां लगे विवादित शिलालेख को बदला जाए। दीया कुमारी के अनुसार शिलालेख में लिखा गया तथ्य गलत और बेहद दुखद है।
महाराजा सवाई जयसिंह के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता
सांसद दीया कुमारी ने कहा कि महाराजा सवाई जयसिंह ने जयपुर और राजस्थान के लिए बहुत कुछ किया है और खगोल शास्त्र में उनकी देन को भुलाया नहीं जा सकता। लेकिन जिस प्रकार के गलत तथ्य शिलालेख में लगाए गए। इसकी जानकारी हमें भी पहले नहीं थी। लेकिन अब केंद्र सरकार से आग्रह के बाद इस संबंध मेंउज्बेकिस्तान सरकार से बात कर शिलालेख से गलत तथ्य हटाए जाने पर वार्ता की जाएगी। उन्होंने मांग की उज्बेकिस्तान के सामने विदेश मंत्रालय ये मुद्दा उठाया जाए।