डेस्क:एमजी मोटर की मोस्ट-अवेटेड स्पोर्ट्सकार साइबरस्टर जल्द भारतीय मार्केट में एंट्री करने जा रही है। साइबरस्टर को कंपनी के नए MG सेलेक्ट डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा। बता दें कि 2 सीटों वाली यह स्पोर्ट्स कार उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है जो तेज ड्राइविंग के शौकीन हैं। एमजी साइबरस्टर ग्लोबली 3 अलग-अलग कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। हालांकि, भारत में इसे केवल रेंज-टॉपिंग कॉन्फिगरेशन में ही बेचा जा रहा है।
400 किमी से ज्यादा है रेंज
एमजी साइबरस्टर को 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 3.2 सेकंड लगते हैं। इस एमजी कार में 74.4 kWh का बैटरी पैक दिया गया है जिसे ग्राहक AC चार्जर के जरिए 12.5 घंटे में 10 से 100 पर्सेंट तक चार्ज कर सकते हैं। वहीं, 150 kW DC चार्जर का इस्तेमाल करके कार को 10-80 पर्सेंट तक चार्ज करने में 38 मिनट से भी कम समय लगता है। स्पोर्स्टसकार एक बार फुल चार्ज होने पर 443 किमी तक की रेंज ऑफर करती है।
इतनी हो सकती है कीमत
एमजी साइबरस्टर के केबिन में 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीटें, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम मौजूद होगा। साइबरस्टर की एक्स-शोरूम कीमत 60-70 लाख रुपये तक हो सकती है। उम्मीद की जा रही है कि इस महीने के अंत में ऑफिशियल कीमत का खुलासा किया जाएगा।