नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में नजफगढ़ इलाके के नंगली सकरावती इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया, जिससे आग तेजी से चारों फैल गई। इस आग में झुलसकर फैक्ट्री के चार कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल की करीब डेढ़ दर्जन गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं।
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब सवा 8 बजे नजफगढ़ में श्मशान घाट रोड स्थित नंगली सकरावती इंडस्ट्रियल एरिया के मकान नंबर 25/2 में चल रही फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद कुल 5 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग इतनी भयानक थी कि अंदर पहले काला धुआं और फिर आग का गुबार छा गया। आग को बढ़ते देख दमकल की और एक दर्जन गाड़ियों को भी मौके पर बुला लिया गया।
अभी तक घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस और दमकल के जवान मौके पर मौजूद हैं।