नई दिल्ली: आज (05 फरवरी) यानी बुधवार सुबह सात बजे से सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। वहीं, दिल्लीवासियों ने वोट डालना शुरू कर दिया है। उधर, दिल्ली पुलिस ने चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। आज राजधानी दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा है और सभी संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
बता दें कि दिल्ली में कई हॉट सीटों पर दिग्गजों के बीच कांटे की टक्कर है। वहीं, दिल्ली के वोटर्स आज इनकी किस्मत का फैसला करेंगे, जिसका परिणाम आठ फरवरी को लोगों के सामने आ जाएगा। आठ फरवरी को तस्वीर साफ हो जाएगी कि आखिर दिल्ली में किसके सिर राजधानी का ताज सजेगा और कौन-कौन नेता इस चुनाव में बाजी मारेगा?