डेस्क:दिल्ली के साकेत इलाके में स्थित सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में मौजूद एक सिनेमा ह़ॉल में बुधवार को ‘उपहार सिनेमा’ जैसा अग्निकांड होने से टल गया। दरअसल यहां ‘छावा’ फिल्म का प्रदर्शन चल रहा है और एक शो दौरान अचानक थिएटर के पर्दे में आग लग गई। जिसके बाद वहां लगा फायर अलार्म बजने लगे और अंदर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि आग लगने के बाद सभी लोग बाहर निकलने के लिए दौड़ पड़े और सही समय पर सिनेमा हॉल को खाली करा लिया गया। एक चश्मदीद ने पीटीआई को बताया कि यह आग मॉल में स्थित पीवीआर सिनेमा की फिल्म स्क्रीन के कोने में शाम करीब सवा चार बजे लगी।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें शाम करीब 5.42 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद तत्काल दमकल की छह गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। गनीमत ये रही कि अंदर मौजूद लोगों को समय पर बाहर निकाल लिया गया, जिससे किसी तरह की जनहानि की कोई खबर नहीं है।