डेस्क:दिल्ली में अपना आशियाना खरीदने का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर है। डीडीए की श्रमिक आवासीय योजना, सबका घर आवासीय योजना और विशेष आवासीय योजना के तहत 8 हजार से अधिक फ्लैटों को बुक करने का लोगों को अवसर मिलेगा। सबका घर आवासीय योजना में सिरसपुर, लोकनायकपुरम, नरेला के विभिन्न सेक्टरों में ईडब्ल्यूएस और एलआईजी के 6810 फ्लैट ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा, नरेला के कई सेक्टर और लोकनायकपुरम में कुल 769 एमआईजी व एचआईजी फ्लैट भी बुकिंग प्रक्रिया में शामिल हैं। इसमें नरेला के विभिन्न सेक्टर में 471 एमआईजी फ्लैट और 235 एचआईजी फ्लैट भी मौजूद हैं।
लोकनायकपुरम में 63 एमआईजी फ्लैट मौजूद हैं। बुकिंग शुल्क की बात करें तो ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए 50 हजार रुपये तय किया गया है। एलआईजी फ्लैटों के लिए एक लाख रुपये, एमआईजी फ्लैटों के लिए चार लाख रुपये और एचआईजी फ्लैटों के लिए दस लाख रुपये बुकिंग शुल्क निर्धारित है। सबका घर आवासीय योजना में आने वाले वन बीएचके के ईडब्ल्यूएस फ्लैट, वन बीएचके के एलआईजी फ्लैट, टू बीएचके के एमआईजी फ्लैट और तीन बीएचके के एचआईजी फ्लैट के साथ श्रमिक आवासीय योजना के वन बीएचके ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए बुकिंग प्रक्रिया 31 मार्च तक उपलब्ध है।
श्रमिकों के लिए 700 ईडब्ल्यूएस फ्लैट
इसके अलावा श्रमिक आवास योजना के तहत नरेला के विभिन्न पॉकेट में 700 ईडब्ल्यूएस फ्लैट को बुक कराने का अवसर है। इसमें नरेला के जी2 सेक्टर के पॉकेट 3,4,5 और 6 में 25 फीसदी छूट के साथ 8.65 लाख रुपये से लेकर 8.8 लाख रुपये तक कीमत के 700 ईडब्ल्यूएस फ्लैट को श्रमिक खरीद सकते हैं। फ्लैटों को 31 मार्च तक बुक कराने की सुविधा प्रदान की गई है। इन फ्लैटों की बुकिंग शुल्क 50 हजार रुपये है।
फ्लैटों पर मिल रही है 25 फीसदी छूट
लोकनायकपुरम, सिरसपुर और नरेला में ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैटों पर छूट दी गई है। साथ ही, लोकनायकपुरम और नरेला में एमआईजी और एचआईजी फ्लैटों पर भी छूट दी गई है। डीडीए के अधिकारियों के अनुसार सबका घर आवासीय योजना के सभी फ्लैटों में और श्रमिक आवासीय योजना के ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में 25 फीसदी तक छूट दी गई है। सबका घर आवास योजना के फ्लैटों में छूट के बाद ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की कीमत 8.65 लाख रुपये से 25 लाख रुपये तक है। साथ ही, एलआईजी फ्लैटों की कीमत छूट के बाद 10.5 लाख रुपये से लेकर 21.35 लाख रुपये तक है। इसके अलावा नरेला में एमआईजी फ्लैटों की कीमत छूट के बाद 75 लाख रुपये से लेकर 91.5 लाख रुपये तक है। नरेला में एचआईजी फ्लैटों की कीमत 105 लाख रुपये से लेकर 129.75 लाख रुपये है। जबकि, लोकनायकपुरम में एमआईजी फ्लैटों की कीमत छूट के बाद 88.5 लीख रुपये से लेकर 92.25 लाख रुपये तय की गई है।
ई-नीलामी में 110 फ्लैट
ई-नीलामी के तहत कुल 110 एचआईजी, एमआईजी व एलआईजी फ्लैट को लोग खरीद सकते हैं। इसमें महिपालपुर रोड पर वसंत कुंज में सात एचआईजी फ्लैट, द्वारका सेक्टर-14 फेज-2 में 20 एमआईजी फ्लैट, द्वारका सेक्टर-19बी में 18 एमआईजी व द्वारका के अन्य सेक्टरों में एमआईजी फ्लैट, द्वारका सेक्टर-23बी में तीन एलआईजी फ्लैट रोहिणी सेक्टर-16 में पांच एलआईजी फ्लैट , रोहिणी सेक्टर-20 में एक एलआईजी फ्लैट, रोहिणी सेक्टर-21 में एक एलआईजी फ्लैट, लोनी के पूर्व में दो एलआईजी फ्लैट और जाफराबाद में एक एलआईजी फ्लैट मौजूद है।