नई दिल्ली:दिल्ली में एक बार फिर गोलीबारी की दो घटनाएं सामने आई हैं। पहला मामला दिल्ली के अलीपुर इलाके का है जबकि दूसरी घटना नांगलोई इलाके की है। जानकारी के मुताबिक अलीपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर की दुकान पर गोलीवारी की गई है। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन आरोपी वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ गोसी चलाकर वहां से फरार हो गए। हालांकि इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है। दूसरी घटना में फर्नीचर की दुकान को निशाना बनाया गया था। यहां एक चिट भी छोड़ी गई थी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक नांगलोई में फर्नीचर की दुकान पर फायरिंग के बाद शूटरों ने यहां एक चिट छोड़ी जिसमें अंकेशा लाकड़ा का नाम लिखा था, साथ में फिरौती की मांग भी की गई थी। इससे पहले दिल्ली के रोहिणी में भी एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर फायरिंग की खबर सामने आई थी। पुलिस के मुताबिक बाइक सवार दो आरोपियों ने गेट के सामने गोलियां चलाई और फरार हो गए। उधर कुछ समय पहले एक कार शोरूम, एक होटल और एक मिठाई की दुकान पर भी गोली चलाने की खबर सामने आई थी।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि पुरानी लग्जरी कारों के एक शोरूम पर गोलीबारी के कुछ घंटों बाद गोलीबारी की दो और घटनाएं सामने आई थी। कुछ अज्ञात हमलावरों ने दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक होटल को निशाना बनाया, जबकि बाद में कुछ हमलावरों ने नांगलोई के सुल्तानपुर मोड़ पर एक मिठाई की दुकान पर गोलीबारी की।
गोलीबारी की तीनों घटनाओं में कोई घायल नहीं हुआ है। पुलिस को संदेह है कि गोलीबारी का संबंध कुछ गैंगस्टरों के रंगदारी मांगने से है। पुलिस ने बताया कि मिठाई की दुकान पर गोलीबारी के बाद एक पर्चा मिला है, जिसपर गैंगस्टर-‘‘दीपक बॉक्सर भाई, अंकेश लकड़ा भाई और विशाल भाई’’ के नाम लिखे हैं।पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर ली गई है और जांच जारी है।