नई दिल्ली। दिल्ली का मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है। राजधानी में गुरुवार को लोग गर्मी से परेशान रहे। महज 24 घंटे के भीतर दिल्ली के तापमान में चार डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शुक्रवार को तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को बारिश और तेज हवाओं के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हल्की बारिश हो सकती है।
दिल्ली में बुधवार रात तेज हवाओं के साथ कुछ स्थानों पर मामूली बूंदाबांदी हुई, लेकिन गुरुवार सुबह से ही तेज धूप ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री था, जो गुरुवार को 39.2 डिग्री पहुंच गया। इसके अलावा रिज, नजफगढ़, पीतमपुरा, पूसा और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में यह पारा 40 डिग्री से भी ज्यादा रहा। न्यूनतम तापमान 20.9 दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। इससे तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी देखने को मिलेगी। हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है। सोमवार को भी हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिल्ली-एनसीआर में दिखाई देने लगेगा। शुक्रवार को शुरुआती घंटों या दिनभर तेज हवाएं चलने की उम्मीद है। राजधानी में हल्की बारिश होने की भी संभावना है, जिससे मामूली ठंडक मिलेगी। शनिवार और रविवार को बारिश होने की उम्मीद नहीं है लेकिन वीकेंड में हवा चल सकती है।’ आईएमडी ने आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री और 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
दोपहर की पाली में स्कूल आयोजन से बचें निदेशालय
दिल्ली में बढ़ते तापमान को लेकर स्कूली छात्रों को गर्मी से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसको लेकर शिक्षा निदेशालय की स्कूल शाखा (स्वास्थ्य) ने सर्कुलर जारी किया है। इसमें गर्मी से बचाव के लिए छात्रों को जागरूक करने सहित कई दूसरे कदम उठाने के स्कूलों को निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि दोपहर की पाली में स्कूल छात्र सभा के आयोजन से बचें।