नई दिल्ली:दिल्ली की अनाधिकृत कालोनियों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर चल रहे काम की शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि सभी अनाधिकृत कालोनियों में मार्च 2023 तक सड़क, सीवर, पानी की पाइप लाइन और नाला बनाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अनाधिकृत कालोनियों में चल रहे सभी निर्माण कार्य की गुणवत्ता बेहतर से बेहतर होनी चाहिए और यहां रहने वाले निवासियों को उच्च गुणवत्ता की सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाए।
अनाधिकृत कालोनियों में सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग भी काम रहा है। अधिकारियों ने सड़कों एवं नालों की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 459 परियोजनाएं पूरी कर ली हैं, जबकि 278 निर्माणाधीन हैं। विभाग द्वारा कुल 1845.73 किलोमीटर की लंबाई की 18340 सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, इनमें से कुल 1542.43 किलोमीटर में से 15638 सड़कों का निर्माण किया गया है। अभी 303.19 किलोमीटर की 2702 सड़कें निर्माणाधीन हैं। वहीं, विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुल 3052.41 किलोमीटर के 30606 नालों का कार्य लिया गया, 2661.23 किलोमीटर लंबाई के 27576 नाले पूरे हो चुके हैं और कुल 391.18 किलोमीटर की लंबाई के लिए 3030 नाले निर्माणाधीन हैं।
अधिकारियों ने बताया कि अनाधिकृत कालोनियों में तेजी से काम चल रहा है। नरेला विधानसभा में 23 कालोनियों में 30 प्रोजेक्ट पर कार्य किया जाना है, जिसमें से 22 कार्य पूरे हो चुके हैं। इसी तरह, बुराड़ी में 20 कालोनियों में 64 प्रोजेक्ट में से 38, तिमारपुर के अंतर्गत 5 कालोनियों में 10 प्रोजेक्ट में से 3, बादली के अंतर्गत 11 कालोनियों में 35 प्रोजेक्ट में से 24, बवाना के अंतर्गत 15 कालोनियों में 20 प्रोजेक्ट में से 16, मुंडका के अंतर्गत 41 कालोनियों में 87 प्रोजेक्ट में से 29, किराड़ी के अंतर्गत 35 कालोनियों में 39 प्रोजेक्ट में से 20, सुल्तानपुर माजरा के अंतर्गत 4 कालोनियों में 4 प्रोजेक्ट में से 3 आदि अलग-अलग कॉलोनियों में अधिकांश काम पूरे कर लिए गए हैं। इसी तरह अलग-अलग कॉलोनियों में पाइप लाइन व सीवर लाइन के काम पूरे किए गए।