नई दिल्ली: दिमुथ करुणारत्ने ने अगले महीने आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद श्रीलंकाई टीम की कप्तानी छोड़ने की बात कही है। दिमुथ करुणारत्ने की इस समय श्रीलंकाई चयनकर्ताओं से बातचीत चल रही है, जिन्होंने उनके इस्तीफे को अब तक स्वीकार नहीं किया है। श्रीलंका को हाल ही में न्यूजीलैंड के हाथों दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 का क्लीन स्वीप झेलना पड़ा।
दिमुथ करुणारत्ने चार साल से श्रीलंकाई टेस्ट टीम की कमान संभाले हुए हैं। जून के बाद नई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत होगी। अप्रैल में करुणारत्ने 35 साल के हो जाएंगे। ऐसे में वो अगले चक्र के लिए नए कप्तान को जिम्मेदारी सौंपना चाहते हैं। आयरलैंड के खिलाफ श्रीलंका की टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं होगी।
करुणारत्ने ने क्या कहा
दिमुथ करुणारत्ने ने कहा, ‘मैंने आयरलैंड सीरीज के बाद कप्तानी छोड़ने के बारे में चयनकर्ताओं से बातचीत की है। अगली डब्ल्यूटीसी साइकिल में आपके पास दो साल होंगे। मेरे ख्याल से यह सही समय होगा जब नया कप्तान बनाया जाए और पूरे समय वो टीम की अगुवाई करे। मैंने इस बारे में चयनकर्ताओं से बातचीत की है, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। मेरी प्राथमिकता अगली सीरीज के बाद नए कप्तान को जिम्मेदारी सौंपना है।’