डेस्क:स्विगी, हुंडई मोटर इंडिया के बाद इस साल का एक और मोस्ट अवेटेड आईपीओ आ रहा है। यह आईपीओ विशाल मेगा मार्ट का है। खबर है कि विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ अगले महीने दिसंबर महीने के मिड तक निवेश के लिए ओपन हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केदारा कैपिटल के स्वामित्व वाले विशाल मेगा मार्ट ने दिसंबर मिड तक 8,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च करने की योजना बनाई है।
क्या है डिटेल
मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इस साल 2024 का देश का सबसे बड़ा प्राइवेट इक्विटी सपोर्टेड आईपीओ और साल की चौथी सबसे बड़ी शेयर बिक्री नवंबर के अंत में करने की योजना थी। हालांकि, अब कंपनी ने इसे अगले महीने के मिड तक के लिए आगे बढ़ा दिया है। सूत्रों ने कहा कि विशाल मेगा मार्ट निवेशकों की रुचि बढ़ाने के लिए लंदन और सिंगापुर जैसी जगहों पर रोड शो में विदेशी संस्थागत निवेशकों के साथ जुड़ रहा है। बता दें कि विशाल मेगा मार्ट की ओर से इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की गई है। आईपीओ में होल्डिंग कंपनी (समयात सर्विसेज एलएलपी)द्वारा शेयरों की सेकेंडरी बिक्री शामिल है और सुपरमार्केट चेन का नई पूंजी जुटाने का इरादा नहीं है। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मसौदे में कहा गया है कि कंपनी में संयत सर्विसेज की 96.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि सीईओ गुनेंदर कपूर की 2.45 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
कंपनी का कारोबार
30 जून, 2024 तक, कंपनी 626 विशाल मेगा मार्ट स्टोर्स और विशाल मेगा मार्ट मोबाइल एप्लिकेशन और वेबसाइट के जरिए तीन प्रमुख कैटेगरी (अपैरल, जनरल कार्गो और तेजी से बिकने वाले कंज्यूमर गुड्स) में प्रोडक्ट्स पेश करता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के 7,586 करोड़ रुपये के मुकाबले 8,911.9 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया। इसका मुनाफा 321.27 करोड़ रुपये से बढ़कर 461.93 करोड़ रुपये हो गया। विशाल मेगा मार्ट का अपैरल, एफएमसीजी और अन्य कैटेगरीज में अपने ब्रांडों पर मजबूत फोकस है। FY24 में, इसके 19 ब्रांडों की बिक्री 100 करोड़ रुपये से अधिक दर्ज की गई, जिनमें से प्रत्येक की बिक्री 500 करोड़ रुपये से अधिक थी। 30 जून तक विशाल के ब्रांडों का उसके रेवेन्यू में 74.09 प्रतिशत हिस्सा था। वित्तीय वर्ष 2022 और 2024 के बीच अपने ब्रांड्स की बिक्री से होने वाले रेवेन्यू में 27.72 प्रतिशत की सीएजीआर से वृद्धि हुई है।