Multibagger Stock: सोलर पावर बिजनेस से जुड़ी कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों ने पिछले 5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 5 साल में केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 9600 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 9 रुपये से बढ़कर 870 रुपये के पार पहुंच गए हैं। केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों ने पिछले 5 साल में 1 लाख रुपये के निवेश को बढ़ाकर 2 करोड़ रुपये से ज्यादा बना दिया है। कंपनी के शेयरों ने यह कमाल बोनस शेयरों के दम पर दिखाया है। केपीआई ग्रीन एनर्जी ने अपने शेयरहोल्डर्स को दनादन 2 बार बोनस शेयर दिए हैं।
1 लाख रुपये के बना दिए 2.9 करोड़ रुपये
केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर 4 सितंबर 2019 को 8.96 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 6 सितंबर 2024 को 871.85 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 4 सितंबर 2019 को केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे कंपनी के 11,160 शेयर मिलते। केपीआई ग्रीन एनर्जी ने जनवरी 2023 में 1:1 के रेशियो में और फरवरी 2024 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। अगर इन बोनस शेयरों को जोड़ लें तो कुल शेयरों की संख्या बढ़कर 33,480 हो जाती है। इन शेयरों की मौजूदा वैल्यू 2.91 करोड़ रुपये है। कंपनी ने जुलाई 2024 को अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) भी किया है। हमने अपने कैलकुलेशन में स्टॉक स्प्लिट और कंपनी की तरफ से दिए गए डिविडेंड को शामिल नहीं किया है।