डेस्क:अमेरिका के राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह अगले सप्ताह पदभार संभालने के तुरंत बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे।
हालांकि, उन्होंने इस बैठक की कोई सटीक समयरेखा साझा नहीं की। यह बैठक उन दोनों नेताओं के बीच पहली होगी, जब से फरवरी 2022 में रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण शुरू किया है।
युद्ध समाप्त करने की अपनी रणनीति के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने न्यूज़मैक्स को बताया, “इसका एकमात्र समाधान है और यह पुतिन पर निर्भर करता है। मुझे नहीं लगता कि वह इस युद्ध के परिणामों से खुश होंगे क्योंकि यह उनके लिए भी सही दिशा में नहीं गया है।”
उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि वह मुझसे मिलना चाहते हैं और मैं बहुत जल्दी उनसे मिलने वाला हूं। मैंने पहले ही यह कर लिया होता, लेकिन…कुछ चीजों के लिए आपको ऑफिस में होना जरूरी होता है।”
अमेरिकी कांग्रेस सदस्य और आने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने रविवार को कहा कि उन्हें “आने वाले दिनों और हफ्तों” में ट्रंप और पुतिन के बीच एक कॉल की उम्मीद है।
रूस के यूक्रेन पर आक्रमण ने हजारों लोगों की जान ले ली, लाखों लोगों को विस्थापित कर दिया, और 1962 के क्यूबा मिसाइल संकट के बाद से मॉस्को और पश्चिम के बीच सबसे बड़ा विवाद पैदा कर दिया है।