भोपाल:मध्य प्रदेश के उमरिया में कई हफ्तों से लापता एक युवक का शव बरामद हुआ है। रविवार को जंगल के जमीन में दफन शव को बाहर निकाला गया। शव की पहचान 29 वर्षीय विशाल के रूप में की गई है। इस मामले में पुलिस ने विक्की चौधरी, उमेश कुशवाहा और सेफ हुसैन को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि यह तीनों ही मृतक के दोस्त हैं।
लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि मृतक अपना मोबाइल फोन एक दोस्त को उसकी प्रेमिका से बात करने के लिए देता था। जिसके लिए वह पैसों की मांग कर रहा था।
जानकारी के अनुसार युवक 18 अक्टूबर से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की शिकायत थाने में की थी। पुलिस ने जांच के दौरान हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने के संदेह में मृतक के ही तीन दोस्तों को हिरासत में लिया। फिलहाल, पुलिस मामले से जुड़े तथ्यों को खंगाल रही है।
वहीं सूत्रों से यह जानकारी सामने आई है कि आरोपियों में एक दोस्त अपनी प्रेमिका से अक्सर मृतक के मोबाइल से बात करता था। जिसके बदले विशाल आर्थिक मदद चाहता था। और इसी बात से नाराज आरोपी दोस्तों ने विशाल की हत्या का प्लान बनाया और तीनों दोस्तों ने मिलकर विशाल को मौत के घाट उतार दिया। और शव को जंगल मे दफन कर दिया।
दरअसल लापता युवक की गुमशुदगी की शिकायत मिलने के बाद ही पुलिस एक्टिव हो गई थी। और रविवार को पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव को बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया।