दपोली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हालिया हिंसा के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है। इसी बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे ने हिंदू समुदाय को एक नई सलाह दी है। शुक्रवार को रत्नागिरि जिले के दपोली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राणे ने कहा कि हिंदुओं को किसी भी दुकानदार से सामान खरीदने से पहले उसका धर्म पूछना चाहिए।
राणे ने कहा, “जिस तरह उन्होंने हमला करने से पहले हमारा धर्म पूछा, उसी तरह अब हिंदुओं को भी खरीदारी से पहले दुकानदार का धर्म पूछना चाहिए। अगर कोई दुकानदार अपना धर्म छुपाए या झूठ बोले, तो उससे हनुमान चालीसा सुनाने को कहें। अगर वह चालीसा नहीं सुना सके, तो उससे कोई सामान न खरीदें।”
अपने भाषण में राणे ने मुगल शासक औरंगजेब का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “औरंगजेब ने अपने पिता और भाई तक का सम्मान नहीं किया। अगर वह अपने ही परिवार के साथ विश्वासघात कर सकता है, तो हम उनसे वफादारी की उम्मीद कैसे कर सकते हैं?”
मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि हिंदुओं को अब जागरूक होकर केवल अपने धर्म के दुकानदारों से ही सामान खरीदना चाहिए ताकि उन लोगों को आर्थिक रूप से मज़बूत किया जा सके जो उनकी आस्था का सम्मान करते हैं।
राणे के इस बयान पर राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।