स्पोर्ट्स डेस्क:टीम इंडिया के लिए अगर किसी विदेशी स्टेडियम को दूसरा घर कहा जाए तो इसमें सबसे ऊपर नाम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम का आना चाहिए। टीम इंडिया के लिए ये स्टेडियम वाकई में अच्छा रहा है। खासकर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो इस स्टेडियम को रोहित शर्मा अपने दिल के करीब रखेंगे। रोहित शर्मा ने यहां टीम इंडिया को दो खिताब दिलाए हैं, जिनमें एक चैंपियंस ट्रॉफी है और एक एशिया कप। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का एक भी मैच वे इस मैदान पर नहीं हारे हैं।
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान दुबई में अब तक 10 मुकाबले खेले हैं और सभी 10 मैचों में टीम को जीत मिली है। इस दौरान दो खिताब भी भारत ने जीते हैं, जिसमें एक एशिया कप शामिल है, जो 2018 में खेला गया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को हराया था। वहीं, अब न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा किया है। इस तरह ये स्टेडियम भारत को वनडे क्रिकेट में खूब रास आया है। इतना ही नहीं, भारत ने यहां एक विश्व रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है।
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया ने यहां सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड कायम किया है। बिना एक भी मैच हारे यहां भारत ने कुल 11 मुकाबले खेले हैं और इनमें से 10 मैचों में जीत हासिल की है और एक मैच टाई रहा था, जो एमएस धोनी की कप्तानी में खेला गया था। ये मैच अफगानिस्तान के खिलाफ था। 10 ही लगातार मैच न्यूजीलैंड ने दुनेदिन में जीते हैं और इंडिया फिर से इस लिस्ट में शामिल है, जो इंदौर में सात मैच वनडे क्रिकेट में जीत चुकी है। पाकिस्तान ने सात मुकाबले हैदराबाद के नियाज स्टेडियम में जीते थे। इसके अलावा भारत की ये वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड पर लगातार सातवीं जीत थी।