डेस्क:गुजरात के द्वारका जिले में सरकार ने एक बार फिर बड़ा बुलडोजर ऐक्शन चलाया है। द्वारका के 7 आईलैंड्स में अवैध रूप से बनाए गए ढांचों को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त किया गया है। सरकार ने कुल 36 ढांचों को ध्वस्त कर दिया है, जिसमें अवैध रूप से बनाए गए मजहबी ढांचे भी शामिल हैं।
गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने मंगलवार को इस बुलडोजर ऐक्शन के पहले और बाद के वीडियो शेयर करते हुए कहा कि देवभूमि द्वारका के द्वीपों को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘देवभूमि द्वारका। द्वारका जिले के 7 आईलैंड्स अब 100 फीसदी अतिक्रमण मुक्त हैं। कुल 36 अवैध ढांचों को सफलतापूर्वक हटा दिया गया है। संस्कृति और विरासत की रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के लिए प्रशासन और उनकी टीम को बधाई।’
द्वारका में पिछले कुछ दिनों में बड़े पैमाने पर अवैध इमारतों को तोड़ा गया है। शनिवार को रुक्मिणी मंदिर के पास भी अवैध इमारतों को तोड़ा गया। यहां 7 दिनों तक चले बुलडोजर ऐक्शन में 400 से अधिक अतिक्रमण को हटाया गया है, जिसमें 364 आवाशीय, 13 अन्य और 9 व्यावसायिक गतिविधियों वाले ढांचे थे। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 1.22 लाख वर्ग मीटर इलाके को अतिमक्रण मुक्त किया गया।