यात्रा टिकट बुकिंग के ऑनलाइन मंच ईजमाईट्रिप ने मालदीव के लिए उड़ानों की बुकिंग सेवा बहाल कर दी है। कंपनी ने कहा कि दोनों देशों के संबंधों में सुधार आने के बाद उसने बुकिंग बहाल करने का फैसला किया है। ईजमाईट्रिप ने इस साल जनवरी में मालदीव के भारत के साथ विवाद में उलझने पर मालदीव के लिए उड़ानों की बुकिंग रोक दी थी। बता दें कि मालदीव के तीन मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप की यात्रा के बाद उनके बारे में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
क्या कहते हैं ईजमाईट्रिप के मालिक
ईजमाईट्रिप के को-फाउंडर निशांत पिट्टी ने कहा कि भारत-मालदीव द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने में दोनों सरकारों की तरफ से सकारात्मक प्रगति को देखते हुए हम मालदीव के लिए बुकिंग बहाल कर रहे हैं। यह निर्णय सजग विचार-विमर्श और मालदीव के पर्यटन मंत्रालय के प्रतिनिधिमंडल और हमारे कार्यालय के साथ रचनात्मक बातचीत के बाद लिया गया है।
निशांत पिट्टी ने बेची थी हिस्सेदारी
ईजी ट्रिप प्लानर्स के प्रवर्तकों में से एक निशांत पिट्टी ने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिये कंपनी में 14 प्रतिशत हिस्सेदारी 920 करोड़ रुपये में बेच दी। इस दौरान निशांत पिट्टी ने 24,65,49,833 शेयर बेचे, जो ईजी ट्रिप प्लानर्स में 14 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। शेयरों को 37.22-38.28 रुपये प्रति शेयर के मूल्य दायरे में बेचा गया। इस तरह सौदे का कुल आकार 920.06 करोड़ रुपये रहा। हिस्सेदारी बिक्री के बाद ईजी ट्रिप प्लानर्स में निशांत पिट्टी की हिस्सेदारी 28.13 प्रतिशत से घटकर 14.22 प्रतिशत रह गई है। कंपनी में प्रवर्तकों की कुल हिस्सेदारी 64.30 प्रतिशत से घटकर 50.39 प्रतिशत हो गई है।
शेयर का हाल
इस बीच, ईजी ट्रिप प्लानर्स के शेयर बीएसई पर 33.31 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। बीते गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को यह शेयर 0.18% की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। 8 फरवरी 2024 को शेयर 54 रुपये पर पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है।