अलवर:राजस्थान में अलवर एनईबी थाना क्षेत्र रणजीत नगर में एक एएनएम ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतका एएनएम ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट लिखकर गई है। मृतका की पहचान बीना शर्मा के तौर पर हुई है। मृतका रंजीत नगर की रहने वाली थी। वह दोसा में मेडिकल विभाग में एएनएम के पद पर कार्यरत थी।
क्या लिखा सुसाइड नोट में
उसने सुसाइड नोट में लिखा कि ‘मैं बीना देवी शर्मा दुखी होकर बयान लिख रही हूं कि मुझे मेरा स्टाफ एवं पीएचसी इंचार्ज लगातार परेशान करता रहता था। ड्यूटी में मुझे कोई सहयोग नहीं मिलता और ना ही मेरी जल्दी से ड्यूटी मंजूर होती थी। मेरे फोन का ड्यूटी टाइम पर कोई जवाब नहीं दिया जाता था। इसलिए मेरे परिवारजनों क्षमा करना, में भगवान के घर जा रही हूं। ईश्वर चरणों में स्थान दे और मेरे परिवार को किसी भी सरकारी जांच से परेशान ना करें। मेरी सभी को अंतिम राम-राम। तनाव के कारण मेरी मौत हो रही है।’
पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिवार को सौप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।